खेलकूदट्रेंडिंगयूथ

राजस्थान को 10 लाख का पड़ा बेन स्टोक्स का 1 रन…12.5 करोड़ की भारी-भरकम राशि में किया था रिटेन…विदेशी खिलाड़ियों ने किया निराश…

स्पोट्स टेस्क। राजस्थान के लिए अबतक इंडियन टी-20 लीग का 12वां सीजन साधारण ही रहा। पहले सीजन की विजेता रही राजस्थान पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान में न आने के लिए संघर्ष कर रही है। प्ले ऑफ के रास्ते भी कठिनाई भरे साबित हो रहे हैं। इसकी असल वजह है विदेशी खिलाडिय़ों का फीका खेल।

अबतक खेले गए 12 मुकाबलों में से 10 अंकों के साथ टीम अभी छठे स्थान पर हैं। इस टीम ने विदेशी खिलाडिय़ों पर जो भारी रकम खर्च की उसका टीम को लाभ नहीं मिल पाया है। खासतौर पर बेन स्टोक्स। टीम मैनेजमेंट ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में रिटेन किया था।



राजस्थान को उनसे हरफनमौला खेल की उम्मीद थी, लेकिन स्टोक्स पूरे टूर्नामेंट भर अपना फार्म ही तलाशते रह गए, इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने महज 9 मैच ही खेले। जहां 20.50 की लचर औसत से 123 रन बनाए। वे 11.22 की औसत से 6 विकेट लेने में सफल हुए। इस लिहाज से देखा जाए तो राजस्थान को स्टोक्स का 1 रन 10 लाख रुपए से ज्यादा का पड़ा।

WP-GROUP

स्टोक्स आगामी वल्र्ड कप में इंग्लैंड टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे, इसके चलते उन्हें आईपीएल का अभियान बीच में ही छोड़कर जल्दी स्वदेश लौटना पड़ा। वे ट्रेनिंग कैंप के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में खेलेंगे।

यह भी देखें : 

प्रेमी से बात कर रही थी लड़की…मां ने पकड़ लिया…धुनाई…नाराज प्रेमी गर्लफ्रेंड के साथ उसकी बहनों को भी भगा ले गया…

Back to top button
close