Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की बड़ी जीत… BJP प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को हराया…

बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने जीत गए हैं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है। केके ध्रुव 37 हजार वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी 37825 वोट से चुनाव जीते हैं, उन्हे कुल 83372 मत मिले हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी को 45240 वोट मिले हैं।



बता दें कि मरवाही उपचुनाव को लकेर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अब 70 सीटों के साथ एक चौथाई बहुमत में आने वाली सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर सीएम भूपेश बघेल ने जीत की बधाई दी है।

मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी।

मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है।

Back to top button