दिवाली से पहले यहां मिल रहा सस्ता सोना… आज ही करें खरीदारी… सिर्फ 5 दिन का है समय…

नई दिल्ली: इस बार दिवाली (Diwali 2020) से पहले केंद्र सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है…जी हां 9 नवंबर यानी आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप निवेश कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) स्कीम की आठवीं सीरीज जारी करने का फैसला किया है. इस बार के लिए आरबीआई ने सोने का भाव 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. आपको बता दें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई द्वारा सरकार की तरफ से जारी किया जाता है.
9-13 नवंबर तक मौका
आपके पास 9 नवंबर से 13 नवंबर तक खरीदने का मौका है. इसके अलावा इसकी सेटलमेंट डेट 18 नवंबर है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम है. अगर कोई निवेशक ऑनलाइन खरीदारी करता है तो उसे हर ग्राम 50 रुपये की छूट अलग से मिलेगी. डिजिटल खरीदारी करने वाले निवेशकों के लिए प्रति ग्राम सोने की कीमत 5127 रुपये होगी.
कितना कर सकेंगे निवेश?
निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कम से कम 1 ग्राम सोने में निवेश कर सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से अधिकतम 4 किलोग्राम सोने तक में निवेश किया जा सकता है. इसकी मैच्योरिटी अवधि 8 साल की होती है. निवेश के पांचवें साल से इस स्कीम से बाहर निकलने का विकल्प होता है.
कैसे करें गोल्ड बॉन्ड में निवेश?
इस गोल्ड बॉन्ड में बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज (BSE, NSE) के जरिए निवेश किया जा सकता है. स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों के जरिए इसमें निवेश का विकल्प नहीं होता है.
सालाना 2.5 फीसदी ब्याज का भी लाभ
गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है. गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की सबसे खास बात है कि इसके स्टोरेज की चिंता नहीं करनी होती है. इसे डीमैट में रखने पर कोई जीएसटी भी देय नहीं होता है.अगर गोल्ड बॉन्ड के मैच्योरिटी पर कोई कैपिटल गेन्स बनता है तो इसपर छूट मिलेगी. गोल्ड बॉन्ड पर मिलने वाली यह एक एक्सक्लुसिव लाभ है.
कब लॉन्च हुई थी स्कीम
सरकार ने साल 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लॉन्च किया था ताकि फिजिकल गोल्ड की मांग को कम किया जा सके. आरबीआई की सालाना रिपोर्ट 2019-20 के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 37 भाग के जरिए कुल 9,652.78 करोड़ रुपये कीमत के 30.98 टन सोना जारी किया जा चुका है.
RBI की तरफ से किया जाता है जारी
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई द्वारा सरकार की तरफ से जारी किया जाता है. आरबीआई ने गोल्ड बॉन्ड के तहत सोने का भाव इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा पब्लिश की जाने वाली औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय की है. यह 999 शुद्धता वाले सोने के लिए है.