ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनस्लाइडर

लव जिहाद के डर से मेकर्स ने बदल दिया ‘लक्ष्मी’ में अक्षय के किरदार का नाम?

एक्टर अक्षय कुमार की महत्वकांक्षी फिल्म लक्ष्मी बस कुछ ही घंटो में रिलीज होने जा रही है. कई विवादों को पार कर इस फिल्म को अब रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में इसे लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है.

अक्षय की इस नई फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. पहले कहा जा रहा था कि लक्ष्मी के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश हुई, लेकिन फिर बाद में विवाद लव जिहाद को लेकर होने लगा.



ऐसे दावे किए गए कि फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया. बताया गया कि फिल्म में अक्षय का नाम आसिफ रखा गया है. फिल्म में वे एक हिंदू लड़की से प्यार कर बैठते हैं.

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक इस विवाद को बढ़ता देख मेकर्स पहले फिल्म में अक्षय का नाम बदलने पर विचार कर रहे थे. इस मुद्दे पर काफी विचार-विमर्श किया गया था.

लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इस मुद्दे पर मेकर्स ने झुकने से इनकार कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि लक्ष्मी में अक्षय के किरदार का नाम आसिफ ही रखा गया है. इसमें कोई बदलवा नहीं है.

वैसे इससे पहले अक्षय की फिल्म के नाम को लेकर भी काफी बवाल काटा गया था. फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बॉम्ब रखा गया था. लेकिन जब जबरदस्त विरोध हुआ,तब फिल्म का नाम लक्ष्मी रख दिया गया.



अब कहने को इन विवादों ने फिल्म मेकर्स को काफी मुसीबत में डाला, लेकिन इसी वजह से अक्षय की ये फिल्म हमेशा सुर्खियों में बनी रही. फिल्म को लेकर सभी के अंदर उत्साह देखने को मिला.

लक्ष्मी की बात करें तो इस समय फिल्म का हर पहलू ट्रेंड कर गया है. अक्षय के लुक्स से लेकर उनके अतरंगी डांस तक, सबकुछ काफी पसंद किया जा रहा है. हर गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471