नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने बहुप्रतीक्षित स्विफ्ट के नए मॉडल को ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर दिया है। इसे 4.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कीमत के ऑफिशल अनाउंसमेंट से पहले ही हमारे सहयोगी को सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि नया मॉडल 5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से शुरू होगा। इसका टॉप जेडीआई+ डीजल मॉडल 8.29 लाख रुपए में अवेलेबल होगा। नई स्विफ्ट 12 वेरियंट्स और 6 कलर ऑप्शंस के साथ अवेलेबल होगी। इस थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग्स जनवरी में शुरू हुई और अभी से ही इसके लिए आपको 6 से 8 सप्ताह का इंतजार करना होगा। इसे ऑटो एक्सपो 2018 का सबसे बड़ा लॉन्च माना जा रहा थ। मारुति स्विफ्ट का यह नया मॉडल पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरियंट्स में अवेलेबल होगा। इमसें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन होगा। इंजन को सेम रखा गया है। इसमें 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन होंगे।