छत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजपा ने रामानुजगंज SDM को सौंपा ज्ञापन… कहा किसान पंजीयन में करें सुधार नहीं तो होगी उग्र आंदोलन…

बलरामपुर, पवन कश्यप: भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनूप तिवारी एवम भाजपा मंडल रामानुजगंज के पूर्व महामंत्री मेहीलाल आयाम के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने शुक्रवार को रामानुजगंज SDM को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि वन अधिकार पट्टा की भूमि का फसल विवरण भुइयां सॉफ्टवेयर में अपलोड नहीं होने से धान की विक्री हेतु पंजीयन नहीं हो पा रहा है एवम कई किसानों का रकबा शून्य दिया गया है तथा कई किसानों की रकबा जबरन घटाया गया है जिससे किसान हतास और परेशान हैं ।

किसान पंजीयन में सरकार की हिटलरशाही नीति का विरोध करते हुए SMD के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई है कि जल्द ही इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तो भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में किसान पंजीयन हेतु अंतिम तारीख 10 नवम्बर निर्धारित की गई है इस बीच पूर्व से पंजीकृत लगभग 2 हजार किसानों का रकबा शून्य कर दिया गया है और वन अधिकार पट्टा धारियों का फसल विवरण नेट में नहीं चढ़ाए जाने से पंजीयन नहीं हो पा रहा है ।

साथ ही गिरदावरी के नाम पर किसानों के जिस खेत मे धान का फसल लगा हुआ है उसमें भी मक्का लिखकर अपडेट कर दिया गया है जिससे किसानों की धान का रकबा घट गया है ऐसे में किसानों को अपनी धान बेचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिसे लेकर पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अनुप तिवारी एवम भाजपा मंडल रामानुजगंज के पूर्व महामंत्री मेहीलाल आयाम के नेतृव में सैकड़ो किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस संबंध में सकारात्मक पहल कर किसानों के पंजीयन में धान का रकबा बढ़ाए जाने की मांग की है ।

सरकार के निर्देश पर किसानों की रकबे में जो कटौती की गई है यदि सीघ्र ही उसे सुधार नहीं जाता है तो स्थानीय किसानों के साथ भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस दौरान मेहीलाल आयाम के साथ क्षेत्र से आए सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Back to top button
close