
रायपुर। राजस्थान में मिली कांग्रेस की जीते के बाद छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है। प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल भी इस बात से खुश है और उन्होंने राजस्थानी भाषा में कांग्रेस को सलाम किया है यानी खम्माघणी। भूपेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जनता का सन्देश स्पष्ट है। जनता ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में फासीवादी एवं भ्रष्ट ताकतों को सबक सिखाने का मिजाज बना लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और राजस्थान कांग्रेस को टैग करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी ऐतिहासिक जीत के शुभकामनाएं दी है और खम्माघणी शब्द का भी इस्तेमाल किया है। ट्वीटर में भूपेश बघेल इस बार ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं और लगभग सभी मामलों में वे ट्वीट के जरिए लगातार कमेंट कर रहे हैं।