IPL 2020: विराट कोहली की कप्तानी और RCB पर गौतम गंभीर का बड़ा हमला… कहा- ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने लायक नहीं थी…

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया. शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में RCB की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया. विराट की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 131 रन बना सकी.
जवाब में सनराइजर्स ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि ये टीम तो प्लेऑफ (Playoff) में भी पहुंचने के लायक नहीं थी.
टीम पर उठाए सवाल
आरसीबी की हार के बाद गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, ‘आप चाहे जितना भी इनका बचाव करें मेरे हिसाब से ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं थी. ये टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही. हां गेंदबाजों ने थोड़ा बेहतर किया. अगर नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज़ आखिरी दो ओवर करें और आपको 18-19 रन बचाना हो और वो भी बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाज़ के सामने फिर तो मुश्किल है.’
हार के लिए जिम्मेदार कौन?
गंभीर ने विराट कोहली का नाम लिए बिना कहा कि इस टीम की दिक्कतें सपोर्ट स्टाफ, मैनेजमेंट और लीडरशीप से है. उन्होंने कहा, ‘जब तक हार के लिए लीडरशीप को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा तब तक ऐसा ही होता रहेगा. मैं सपोर्ट स्टाफ, कोच, बैटिंग कोच हर किसी के लिए काफी दुखी हूं. हर साल कोच बदला जाता है. लेकिन समस्या कहीं और है.’
मांजरेकर ने भी उठाए सवाल
पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटटर संजय मांजरेकर ने कहा कि प्लेऑफ में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आरसीबी के साथ दिक्कत ये है कि ये टीम पांच मैच जीतती है और फिर पांच मैच हारती है. प्लेऑफ में पहुंचना बड़ी बात नहीं है. यहां 8 में से 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. 50 फीसदी टीमों को प्लेऑफ में जगह मिल जाती है.’