छत्तीसगढ़
सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ मे एक नक्सली को मार गिराया

सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र से पुलिस-नक्सल मुठभेड़ की ख़बर आ रही है। यहाँ सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराने मे सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ मे एरिया कमांडर सोयम कामा को ढेर कर दिया है। मारे गये नक्सली सोयम कामा पर 5 लाख का इनाम घोषित था।
50 से ज्यादा नक्सल वारदातों में शामिल कामा का कोंटा क्षेत्र मे दहशत था। पुलिस अधिकारियों के अनुशार सर्चिंग पर निकले संयुक्त सुरक्षा दस्ते का सामना नक्सलियों से हो गया था। जहां हुए मुठभेड़ मे पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है।
यहाँ भी देखे – ‘दक्षिणा’ में मिले 100 रुपए ने किया ऐसा बखेड़ा कि टूट गई शादी