BREAKING: लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव…11 अप्रैल को 1, 18 अप्रैल को 3 और 23 अप्रैल को 7 सीटों पर वोटिंग…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। देश भर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इसी तरह दूसरा 18 अप्रैल, तीसरा 23 अप्रैल, चौथा 29 अप्रैल, पांचवा 6 मई, छठवां 12 मई और सातवां चरण का चुनाव 19 मई को होंगे। मतगणना 23 मई को होगा। छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे। 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 1 सीट पर मतदान किया जाएगा। इसके बाद 18 अप्रैल को प्रदेश के 3 सीट और 23 अप्रैल को 7 सीटों पर वोटिंग कराया जाएगा। इसी के साथ देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया।
चुनाव आयोग ने बताया कि देश में कुल सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें 11 अप्रैल कौ 91 सीटों पर, 18 अप्रैल को 97 सीटों, 23 अप्रैल को 115 सीटों, 29 अप्रैल को 71 सीटों पर, 6 मई को 51 सीटों, 12 मई को 59 और 19 मई को 59 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।
यह भी देखें :