
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी और उनके पुत्र व पूर्व विधायक अमित जोगी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जब जाति प्रमाण पत्र गलत है तो कानून अपना काम करेगी ही।
वहीं सीएम भूपेश ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जो भी मामला है वो तो बीजेपी का ही किया धरा है। कांग्रेस ने तो उन्हें विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री तक बना चुकी है।
अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र के मामले में सीएम ने कहा जब जाति प्रमाण पत्र ही गलत है तो कानून तो अपना काम करेगी ही। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ गुरुवार को गौरेला थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।
भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की ने बताया है कि उन्होंने जोगी का प्रमाणपत्र कभी जारी नहीं किया।
गौरेला थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस दौरान दिल्ली दौरे पर गए श्री जोगी की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के ही मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जाति मामले में जेल में बंद अमित जोगी की भी तबियत बिगड़ गई है।
यह भी देखें :