देश -विदेश

ट्रैक पर गप्पेबाजी पड़ी भारी, कहां हो गई 6 युवकों की मौत, जानिए पूरी खबर

हापुड़। उत्तरप्रदेश के हापुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को 6 युवकों की मौत हो गई। खबर है कि ये युवक ट्रैक पर बैठकर आपस में गप्पबाजी कर रहे थे, तभी ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि यह मामला हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सद्दीकपुरा मोहल्ले का है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सद्दीकपुरा मोहल्ले में 6 युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर आपस में बात कर रहे थे कि इसी बीच अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही पांच युवक कट गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया।

Back to top button
close