ट्रेंडिंगमनोरंजनस्लाइडर

Bigg Boss: शहनाज गिल की एंट्री से मचा धमाल… करीब आए एजाज-पवित्रा…

बिग बॉस 2020 में जैस्मिन निशांत, रूबीना और कविता को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है. मगर ये नहीं बताया गया कि चारों में से किसे एलिमिनेट किया जाएगा. शो के दौरान पूर्व कंटेस्टेंट और बिग बॉस 14 की फाइनलिस्ट शहनाज गिल ने शिरकत की. इसके अलावा सिंगर सुनिधि चौहान ने भी शो में शिरकत की और अपने सुरों के रंग बिखेरे.

कौन एसेन्शियल कौन अनएसेन्शियल
शो के दौरान एजाज खान और कविता कौशिक को एक साथ खड़ा किया गया और बाकी कंटेस्टेंट्स से ये पूछा गया कि दोनों में कौन आवश्यक है और कौन आवश्यक नहीं है. 4 लोगों को ऐसा लगता है कि एजाज एसेन्शियल नहीं हैं जबकी 6 लोगों को ऐसा लगता है कि कविता एसेन्शियल नहीं हैं.



सुनिधि चौहान ने की एंट्री
सुनिधि चौहान ने बिग बॉस 2020 के शो में शिरकत की. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट अपने नए गाने का प्रमोशन भी किया. इसके अलावा उन्होंने राहुल वैद्य के साथ स्ताखियां कुछ तुम करो कुछ हम करें गाया और जान कुमार सानू के साथ क्यों ना हम तुम सॉन्ग गाया.

सलमान कर रहे हैं रिहाज
सलमान खान ने बताया कि वे इनदिनों रियाज कर रहे हैं. वे भी वे सिर्फ सा का करते हैं. वो भी महीने में सिर्फ एक बात. सलमान की इस बात से सुनिधि समेत सभी लोग हंसने लगे. इसी बीच सुनिधि ने दिल दीवाना गाना गाया और सलमान ने सिंगर की दरख्वास्त पर लिप्सिंग की. इस दौरान सलमान ने कुछ डांस मूव्ज भी दिखाए.

एजाज-कविता की लड़ाई से गुस्साए सलमान
एजाज-कविता की लड़ाई से माहौल काफी गर्मा गया. अधिकतर लोग एजाज के सपोर्ट में नजर आए और कविता की खिंचाई की. सलमान खान भी बहसबाजी तेज होता देख गुस्सा गए और कंटेस्टेंट्स को अपने हाल पर छोड़ दिया.

शहनाज गिल की हुई एंट्री
पवित्रा पुनिया और ऐजाज को साथ देखना चाहती हैं शहनाज गिल. दुश्मनी अगर शो के मुताबिक लेतीं तो निशांत से लेतीं. शहनाज को लगता है कि उनके अंदर बहुत पोटेन्शियल है पर वो दिखा नहीं रहे. साथ ही वे अगर किसी को दोस्त बनाती तो वे ऐजाज खान को बनाती. शहनाज ने कहा कि वे अगर इस सीजन में होतीं तो धीरे-धीरे सभी को नॉमिनेट कर देतीं और ट्रॉफी जीत कर जातीं.



पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने किया डेट
शहनाज के कहने पर पवित्र पुनिया और एजाज खान डेट पर गए. दोनों ने इस दौरान पर्सनल बातें शेयर कीं. रोमांटिक मोमेंट्स शेयर किए और आपस की गलतफहमियां भी दूर कीं.

Back to top button
close