देश -विदेश
मैं ही वीएचपी का अध्यक्ष: तोगाडिय़ा

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा वीएचपी से उनका कोई लेना-देना नहीं
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद से दरकिनार कर दिए गए प्रवीण तोगडिय़ा खुद को अध्यक्ष साबित करने में लगे हैं, जबकि स्वामी चिन्मयानंद ने साफ तौर पर कह दिया है कि प्रवीण तोगडिय़ा का वीएचपी से अब कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद तोगडिय़ा ने 14 जनवरी को मुंबई में हुए एक कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मीडिया में भेजकर यह जताने की कोशिश की है कि वे ही वीएचपी अध्यक्ष हैं। तोगडिय़ा ने 14 जनवरी को मुंबई में अमृत महोत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का एक निमंत्रण पत्र मीडिया को भेजा है। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में तोगडिय़ा को विहिप का अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बताया गया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, साध्वी ऋतंभरा, आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी शिरकरत की थी।