बाइक पर बांधकर बच्ची को पिता ले गया स्कूल

नई दिल्ली। चीन में बच्चे को स्कूल भेजने की एक अजब घटना सामने आई है। एक पिता ने बच्चे को स्कूल ले जाने के लिए उसे बाइक पर ही बांध दिया और उसे स्कूल ले गया। यह मामला चीन का है सि मामले का खुलासा एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। मोटरसाइकिल के पीछे बंधी बच्ची रो रही है, लेकिन पिता को इसकी कोई परवाह नहीं है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर बच्ची को बांधा गया है और पीछे उसके पैर लटक रहे हैं।
जारी वायरल वीडियो चीन के ग्वांगडोंग राज्य के युन्फू का है। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में आया इसकी आलोचना शुरु हो गई है। दुनियाभर से लोग इस तरह के कृत्य को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। जब वायरल वीडियो स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला और उसे धमकाया। पिता को पुलिस ने इस बार चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
यहाँ भी देखे – अस्पताल में भर्ती कोमा के मरीज की आंख को चूहे ने कुतरा