शील साहित्य में हुआ युवा कलमकारों का ऑडिशन, 5 चयनित युवा कलमकार शामिल होंगे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव जी की प्रेरणा से जांजगीर में जिला स्तरीय युवा कलमकारों का ऑडिशन शील साहित्य परिषद में किया गया जिसमें कुछ 17 कलमकारों ने भाग लिया। इस ऑडिशन में प्रदर्शन के आधार पर 5 कलमकार उमाकान्त, लक्ष्मी करियारे, पुनिता दरियाना, गौरव राठौर, यशवंत सूर्यवंशी का चयन किया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं मोमिन्टो, द्वितीय के लिए 7हजार मोमिन्टो, तृतीय के लिये 5 हजार मोमिन्टो एवं चतुर्थ से दसम तक के लिए ग्यारह सौ रुपये एवं मोमिन्टो दिया जायेगा ।
प्रदेश स्तरीय युवा कलमकार की खोज के जांजगीर के संयोजक एवं जिला प्रभारी राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष सुरेश पैगवार को और सह प्रभारी सचिव दिनेश रोहित चतुर्वेदी को बनाया गया था जिनको रायपुर में होने वाले मेगा कार्यक्रम में शानदार आयोजन के लिए सम्मानित किया जायेगा। इस जिला स्तरीय ऑडिशन में मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता डॉ. संतोष मोदी, विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ प्रतीप, सिंघानिया, निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार *विजय राठौर जी और ईश्वरी यादव जी एवं सहयोगी सतीश कुमार सिंह थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मोदी ने कहा चौसठ कलाओं के साहित्यिक कला सबसे ऊपर है। एक साहित्यकार ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है। जिस समाज में साहित्य का सम्मान नहीं होता वह नर्क के समान होता है।
वहाँ के लोग कभी सुखी नहीं रह सकते। साहित्य ही राजनीति को संभालती है।
युवा कलमकार के ऑडिशन के बाद भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी यादव, विजय राठौर, सतीश सिंह , भैयालाल नागवंशी, सुरेश पैगवार,हजारी कुर्रे, दिनेश रोहित चतुर्वेदी, रमेश सिंघानियां, दयानंद गोपाल , हरप्रसाद निडर, बालक दास, आनंद पांडेय, अंकित राठौर, संतोषी महंत”श्रद्धा”, प्रतिभा प्रधान, गोवर्धन सूर्य., सावन गुजराल ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में एम डी मोदी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ संतोष मोदी को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।