चुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर
स्थैतिक निगरानी दल ने जब्त किए 2.25 लाख नगद…बाइक से ले जाया जा रहा था…

रायपुर। लोकसभा चुुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए विभिन्न निगरानी टीमें तैनात कर दी हैं।
कल रायपुर के टाटीबंध चैक चंदनडीह-दुर्ग रोड में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा चेकिंग के दौरान एक बाइक से नगदी 2 लाख 25 हजार 500 रूपए जब्त की है। मामले में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। रकम के संबंध में रकम मालिक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
यह भी देखें :
हथबंध के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची…कपलिंग टूटने से दो भागों में बटी गाड़ी…