छत्तीसगढ़

बाइक भिड़ंत में 5 युवकों की मौत

कुरूद। जिले के कुरुद क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवकों तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गई जिससे यह हो गया। ग्राम जोरातराई (नवीन) निवासी चुनेश कंवर, टेकराम यादव एवं विनय यादव एक मोटर सायकल से मगरलोड ब्लाक के ग्राम राकाडीह मधुबन धाम मेला घूमने गए हुए थे जहां से वे लोग वापस लौट रहे थे तभी कुरूद-मगरलोड मार्ग पर र्गाडाडीह पुल के पास कुरूद से अपने गांव लौट रहे मेघा निवासी हिमेन्द्र निषाद एवं देवा अग्रवाल की तेज रफ्तार बाइक से उनकी आमने-सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दोनों गाडिय़ां इतनी जबर्दस्त तरीके से आपस में टकराई कि हिमेन्द्र, चुनेश, टेकराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को कुरूद अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवा अग्रवाल और विनय यादव को रायपुर भेज दिया गया।

Back to top button
close