क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

युवक का कई महिलाओं से था संबंध…परेशान हो गई पत्नी…फिर उठाया ये खतरनाक कदम…

जगदलपुर। दिल फेंक आशिक युवक को अपनी पत्नी से बेवफाई महंगा पड़ गया। प्रेम विवाह करने के बाद भी युवक अन्य महिलाओं से संबंध रखता था। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो पत्नी ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दी।



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगरनार टीआई एमन कुमार साहू ने बताया कि पीडि़ता थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े गरावंड निवासी सोनू मिश्रा से प्रेम विवाह किया था। सामूहिक विवाह रीति रिवाज से होने के बाद वह परिवार के साथ रह रही थी।


WP-GROUP

विवाह के बाद भी सोनू मिश्रा का अन्य स्त्रियों के साथ संबंध था। मना करने पर वह मुझसे शादी क्यों किए तुम्हें मर जाना चाहिए कहते हुए आए दिन मारपीट करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था। लगातार समझाईश के बाद भी नहीं मानने पर पीडि़ता द्वारा थाना नगरनार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई। इसी बीच आरोपी के बड़े गरावंड में आने की खबर पर उसे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

यह भी देखें : 

रायपुर: मजदूर का गमछा फंस गया मशीन में…देखते ही देखते पीस गया…मुआवजे के लिए साथियों ने किया काम बंद…

Back to top button