देश -विदेश
शादी समारोह का खाना खाकर 59 बीमार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम बम्हनी में हुए एक शादी समारोह का खाना खाने से 59 लोगों के बीमार होने की खबर मिली है। इसकी खबर मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच बीमारों को अस्पताल पहुंचाया। बीमारों की संख्या देखते हुए 108 एंबुलेंस को लगभग तीन चक्कर लगाना पड़ गया। 25 बीमारों को फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 34 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 10-12 सामान्य बीमारों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। डॉक्टरों ने दूषित खाने की आशंका जताई है। बम्हनी गांव में छोटेलाल पटेल के यहां शादी थी। कुदराटोला से बारात आई थी। घराती व बाराती के साथ शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने भोजन किया। भोजन के कुछ घंटे बाद करीब 2 बजे रात को एक के बाद लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे।