Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में सामने आए 43,893 केस… कुल मामले पहुंचे 80 लाख के करीब…

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 79 लाख 90 हजार 332 हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 43 हजार 893 लोग संक्रमित हुए. बीते दिन 508 लोगों की जान भी गई.

कोरोना से अब तक 1 लाख 20 हजार 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि अब तक 72 लाख 59 हजार 505 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है.



सोमवार को इसमें 28 हजार 132 की कमी आई. यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 21 सितंबर को सबसे अधिक 28 हजार 653 एक्टिव केस कम हुए थे. फिलहाल 6 लाख 10 हजार 803 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के पांच सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. भारत में रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां का रिकवरी रेट 89.65% और रूस का 74.84% है. सबसे खराब हालत फ्रांस की है. यहां अब तक 9.69% मरीज ही रिकवर हो पाए हैं.

Back to top button
close