अन्यस्लाइडर

कर्क को नौकरी-कुंभ को संपत्ति लाभ, किन राशियों के लिए आज शुभ दिन?

मेष- जीवनसाथी से विवाद से बचें. सेहत का ध्यान रखें. हरे फल का दान करें.

वृषभ- जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. धन और उपहार की प्राप्ति होगी. संतान की उन्नति होगी.

मिथुन- धन, उपहार की प्राप्ति होगी. परीक्षा में सफलता मिलेगी. विवाह तय हो जाएगा.



कर्क- जीवन में प्रेम की शुरुआत होगी. नौकरी में पदोन्नति का योग है. संतान से सहयोग मिलेगा.

सिंह- सेहत का ध्यान रखें. परिवार में समस्या हो सकती है. हरे फल का दान करें.

कन्या- कोई पुराना मित्र मददगार होगा. करियर की स्थिति में सुधार होगा. विवाह तय होने का योग है.

तुला- मेहनत भरा दिन होगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी. संतान को लेकर चिंता हो सकती है.

वृश्चिक- वाहन खरीद सकते हैं. परिवार में शुभ कार्य के योग हैं. धन की प्राप्ति आसानी से होगी.

धनु- परिवार में विवाद हो सकता है. लंबी यात्रा ना करें. सेहत बिगड़ सकती है.



मकर- सेहत अच्छी होगी. धन की दशा में सुधार होगा. छोटी यात्रा के योग हैं.

कुंभ- परिवार में मंगल कार्य होगा. संपत्ति के मामलों में सुधार होगा. नौकरी में परिवर्तन न करें.

मीन- विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. धन के लेन-देन में लाभ होगा.

Back to top button
close