VIDEO: ‘कांग्रेसियों चुपचाप बीजेपी में सरक आओ,’ मंत्री सिसोदिया ने कहा- वरना मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है

गुना. मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे खुले मंच पर सरेआम मजाकिया अंदाज में कांग्रेसियों को बीजेपी में आने का कह रहे हैं. यह वीडियो मध्य प्रदेश के राघोगढ़ का है. यहां नगर पालिका चुनाव हो रहे हैं. मंत्री सिसोदिया इस चुनाव के मद्देनजर ही यहां आए थे. वीडियो में वे कह रहे हैं, ‘और देखो भैया. जो भी कांग्रेसी लोग हों वो धीरे-धीरे करके चुपचाप सरक के आ जाओ. क्योंकि, 2023 में भी सरकार भाजपा की बन रही है. फिर देखते रहिएगा मामा का बुलडोजर तैयार है.’
गौरतलब है कि राघोगढ़ नगर पालिका चुनाव में शुक्रवार को 63 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. वोटिंग को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन ने 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं.
राघोगढ़ में कांग्रेसियों से बोले पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया "भाजपा में आ जाओ नहीं तो 2023 के बाद बुलडोजर तैयार है"
मंत्री जी,आपका बुल डोजर अंग्रेजों से बड़ा नहीं है,हम उनसे लड़े हैं.@OfficeOfKNath pic.twitter.com/t0ZvVtd8Oh— KK Mishra (@KKMishraINC) January 19, 2023
45 हजार से ऊपर मतदाता करेंगे वोटिंग
जिले के 15 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. निर्वाचन अधिकारी विकास आनंद ने बताया कि मतदान में 45108 मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे. बता दें, राघोगढ़ नगर पालिका पर अभी तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. लेकिन, इस बार बीजेपी ने भी बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया है. कई मंत्रियों को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए कूदना पड़ा.