छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कुर्राह से 402 हज यात्रियों का हुआ चयन…आवेदकों की सूची जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा हज-2020 के लिये प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्राह का आयोजन आज सिविल लाईन स्थित नया विश्राम भवन में आयोजित किया गया। हज गाईड लाईन्स 2020 के नियमानुसार राज्य को प्राप्त कुल 469 हज सीट में से 63 रिजर्व केटेगरी की तथा चार महिला विथ आउट मेहरम केटेगरी के आवेदकों की सीटें घटाकर 402 हज सीटों के लिए कुर्राह किया गया। शेष 439 सभी हज आवेदकों को कुर्राह के माध्मय से ही प्रतिक्षा सूची में रखा गया।



सभी जिलों में चयनित आवेदकों की सूची प्रेषित की गयी है। कुर्राह का रिजल्ट हज कमेटी की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। कुर्राह की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर एक के बाद एक कव्हर नम्बर स्क्रीन पर प्रदर्शित कर चयनित आवेदकों के कव्हर नम्बर्स की घोषणा की गई।


WP-GROUP

अतिथियों द्वारा चयनित हज यात्रियों का फूल माला से स्वागत भी किया गया। हज कमेटी के सचिव साजिद मेमन द्वारा कुर्राह की प्रक्रिया का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि, हज 2020 के लिये राज्य को कुल 908-1 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें कुल 473 पुरूष व 435 महिला आवेदिका है। राज्य को इस वर्ष शत प्रतिशत ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है। जो राज्य हज कमेटी की विशेष उपलब्धि रही है। कुर्राह का उद्घाटन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी और गिरीश देवांगन की उपस्थिति में हुआ।

यह भी देखें : 

शादी से पहले लड़किया करती है ये काम…चंद घंटों में लाखों रुपये कमा रहे डॉक्टर…

Back to top button
close