छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नेताओं पर दर्ज राजनीतिक मामलों होंगे खत्म…भूपेश सरकार ने मंगवाई प्रकरणों की जानकारी…गृहमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठित…

रायपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार नेताओं पर दर्ज राजनीतिक मामलों को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य शासन ने जिलों से 15 दिनों के अंदर प्रकरणों की जानकारी मगंवाई हैं। इसके लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में एक उपसमिति गठित गई है।





WP-GROUP

बताया गया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद उपसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी। प्रदेश में आचार संहिता लगने के पहले सरकार ने मंत्रिमंडल की उपसमिति का गठन किया था। विगद 15 साल विपक्ष में रहते हुए सैकड़ों मामले कांग्रेसियों पर दर्ज हुए हैं। कौन से मामले खत्म होंगे और कौन से नहीं, इसका निर्णय सरकार लेगी।

यह भी देखें : 

भाजपा विधायक दल का दंतेवाड़ा प्रवास 14-15 को…

Back to top button
close