क्राइमछत्तीसगढ़

150 किलो गांजा समेत मुंबई का तस्कर पकड़ाया

कोंंटा। ओडिशा से गांजा लेकर तेलंगाना जा रहे मुंबई के तस्कर से कोंटा पुलिस ने 150 किलो गांजा बरामद किया है। इस तरह पुलिस ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ज्ञात हो कि पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी संबंधी सूचना मिली जिस पर ग्राम ढोण्डरा के नया फारेस्ट नाका के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान स्लेटी कलर की इनोवा कार में मुंबई निवासी समीर हसन और तेलंगाना के सिकंदराबाद निवासी शंकर की तलाशी के दौरान 150 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजे की अनुमानित कीमत 10.50 लाख रुपए है। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

Back to top button
close