Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
शिक्षक से उगाही और मारपीट के आरोपी TI, SI और ASI निलंबित… सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन के बाद एसपी ने की कार्रवाई…

केशकाल। विश्रामपुरी TI,SI और ASI को निलंबित कर दिया गया है। तीनों निलंबित पुलिसकर्मियों पर शिक्षक से पैसे लेने और मारपीट करने का आरोप है।
आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने चक्काजाम कर निलंबन की मांग की थी। मामले के तूल पकड़ने पर कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।