छत्तीसगढ़मनोरंजनस्लाइडर

मेले में दिखा छत्तीसगढ़ के इस मंत्री का निराला अंदाज…लोगों की नजर नहीं हटी…माहौल देख खुद को रोक नहीं पाते ऐसा करने से…

रायपुर। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। यह नजारा देखने को मिला घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र के सोनाकुकनार मेले में।



मेले में लोगों की भीड़ और वहां का माहौल देखकर मंत्री कवासी लखमा अपने आप को रोक नहीं पाए और पारंपरिक वेशभूषा पहन कर मेले में ढोल बजाने हुए डांस करने लगे। मेले में पहुंचे ग्रामीण आदिवासी अपने बीच पहुंचे मंत्री को इस अंदाज में देख काफी उत्साहित थे।
WP-GROUP

बता दें कि कवासी लखमा इससे पहले भी ढोल बजाते और डांस करते देखे गए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी कवासी का ये अंदाज देखने को मिला था। चुनाव प्रचार के दौरान वे बस्तर के अलग अलग इलाकों में ढोल बजा और डांसकर वोट मांगते नजर आए थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: बस में लगी भीषण आग…पास ही था ट्रांसफार्मर…बिजली की तार जलकर गिरना हो गया था शुरू…विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे सहयोग करने…

Back to top button
close