Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

1 नवंबर को रायपुर आएंगे राहुल गांधी… राज्योत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल…

रायपुर एयरपोर्ट पर शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लौटे। वो बिहार चुनाव में प्रचार के लिए पटना गए हुए थे। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को निमंत्रण दिया गया है 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के लिए उन्होंने अपनी सहमति दी है। बिहार पर उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बहुत गुस्से में हैं कोविड-19 के समय जो लाखों लोग वापस लौटे उनके लिए कोई इंतजाम नहीं था, बाढ़ आई उसमें भी कोई सहायता नहीं मिली, वहां कृषि कानून का विरोध भी नजर आ रहा है।



फ्री वैक्सीन कैसे बंटेगी
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वैक्सीन पूरी दुनिया में बनी ही नहीं है तो सीतारमण जी कैसे बांट लेंगी। दरअसल भाजपा ने बिहार चुनाव के मद्देनजर लोगों से वादा किया था कि वैक्सीन आने पर मुफ्त में लोगों में बांटी जाएगी। देश के तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।

रमन सिंह के बयान पर पलटवार
बस्तर में उद्योग लगाने के वादे पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा था कि क्या दूसरे ग्रह से जमीन लाएंगे। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि पता नहीं रमन सिंह कौन सी दुनिया में जी रहे हैं हमारे पास जो जगह है उसी में हम प्लांट लगाएंगे हम इतना बड़ा प्लांट नहीं लगाएंगे की हजारों एकड़ जमीन की जरूरत पड़े छोटी छोटी यूनिट हम लगाएंगे उनके शासनकाल में केवल एमओयू हुआ एक भी उद्योग नहीं लगा।

Back to top button