खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

IPL 2020 के बाद अब इस लीग में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी!

नई दिल्‍ली. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन से बाहर होने के कगार पर खड़ी है. सीएसके के लिए यह सीजन काफी निराशजनक रहा. हालांकि अब अटकलें लगाई जाने लगी है कि आईपीएल खत्‍म होने के बाद धोनी बिग बैश लीग ( Big Bash League ) में खेलते नजर आएंगे.



एक ऑस्‍ट्रेलियन वेबसाइट के अनुसार धोनी के अलावा, सुरेश रैना (Suresh Raina) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बिग बैश लीग के आने वाले सीजन में नजर आ सकते हैं, क्‍योंकि कई फ्रेंचाइजियां इन दिग्‍गज खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहती है.

cricket.com.au के अनुसार बिश बैग लीग में अब प्‍लेइंग इलेवन में दो की जगह तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. ऐसे में फ्रेंचाइजियों की नजर विदेशी खिलाड़ियों पर है. धोनी, रैना और युवराज सिंह के रूप में फ्रेंचाइजियों को न सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा, बल्कि अच्‍छी ब्रांड वैल्‍यू वाले खिलाड़ी भी मिलेंगे.

बीसीसीआई का नियम बन सकता है बाधा
हालांकि बीसीसीआई का नियम धोनी और रैना के लिए बाधा बन सकता है. लीग का आयोजन दिसंबर के दूसरे सप्‍ताह में शुरू होगा और उस दौरान तीनों खिलाड़ी कहीं पर भी व्‍यस्‍त नहीं रहेंगे. युवराज सिंह तो आईपीएल और इंटरनेशनल हर तरह के फॉर्मेट से संन्‍यास ले चुके हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471