छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी की CM भूपेश बघेल से तीन मांग…भर्ती नीति में संशोधन कर आउट्सोर्सिंग के नासूर को जड़ से रोकें…

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर राज्य शासन की भर्ती-नीति में तीन संशोधन करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यापक भर्तियों में छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य नहीं है।

शर्त को तत्काल निरस्त करें ताकि आउट्सोर्सिंग के नासूर को जड़ रोका जा सके। सात ही भर्ती में यह शर्त रखी जाए कि समस्त भर्तियों के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा अथवा प्रदेश की प्रचलित बोलियों और संस्कृति का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य रहना चाहिए, ताकि प्रदेश के निवासियों को राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र इत्यादि अन्य राज्यों की तजऱ् पर प्राथमिकता मिल सके।


अपनी दूसरी मांग में उन्होंने कहा है कि भर्तियों का विकेंद्रीकरण करके उसका अधिकार त्रीस्तरीय जिला पंचायत और स्थानीय सरकार के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दे देना चाहिए।

अमित जोगी ने ये भी जानकारी दी कि आउट्सोर्सिंग बंद करने और स्थानीय लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के उपरोक्त आशय का गैर-शासकीय संकल्प इसी सत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बसपा गठबंधन के 7 विधायकों द्वारा विधानसभा में जल्द प्रस्तुत किया जाएगा।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/02/New-Doc-2019-02-18-12.50.43.pdf” title=”New Doc 2019-02-18 12.50.43″]

यह भी देखें : 

ऑनलाइन बिरयानी मंगाना महंगा पड़ा इस युवक को…एक प्लेट की कीमत 50,000 हजार देकर चुकानी पड़ी…

Back to top button
close