क्राइमछत्तीसगढ़

सड़क हादसे में सब इंजीनियर की मौत

रायपुर। सिमगा के निकट रविवार तड़के एक ट्रक की ठोकर से कार सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास सिमगा के निकट हुआ। कार में सवार घायल व्यक्ति की पहचान जगदीश कौशिक के रूप में हुई है, जगदीश कौशिक पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में वे जिला पंचायत के सदस्य हैं। वहीं मृतक की पहचान राकेश गुप्ता उपयंत्री लोक निर्माण विभाग के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से निकाला और विभिन्न साधनों से तत्काल अंबेडकर अस्पताल रवाना किया। इधर घायल जगदीश कौशिक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Back to top button
close