Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
रायपुर: शराब बंदी को लेकर रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर किया हमला…शराब का गढ़ बनता जा रहा है छत्तीसगढ़…कोचियों का नेटवर्क तैयार…

रायपुर। शराब बंदी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पूरा छत्तीसगढ़ शराब का गढ़ बनता जा रहा है। खासकर बस्तर इलाके में कोचियों का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ है।
सरकार ने शराब बंदी की घोषणा को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। ये लोग जनता को भरमाने के अलावा जमीन पर काम करने वाले लोग नहीं हैं। कांग्रेसी आजादी के बाद से अब तक यही तो करते आए हैं। शराब बंदी की बात कहकर बियर बार बंद करते हैं और ग्रामीण इलाकों में अपने लोगों से कोचिया गिरी करवाते हैं।
यह भी देखें :