Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में 83 दिन बाद 50 हजार से कम मामले… 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोगों की मौत…

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus In India) के मामलों में कमी दर्ज करने का सिलसिला जारी है. देश में फिलहाल 76 लाख के करीब कोरोना के पुष्ट मामले हैं. मंगलवार को 83 दिन बाद पहली बार 50 हजार से कम मामले आए.

वहीं मृतकों की संख्या 500 से ज्यादा रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 10.23% है वहीं ठीक होने या डिस्चार्ज केस 88.26 फीसदी है. इसके साथ ही इस संक्रामक रोग 1.52 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है.



Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 7,48,538, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 67,33,328 और अब तक 1,15,197 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि उनके आंकड़ों का मिलान ICMR से किया जा रहा है.

जानकारी दी गई कि एक दिन यानी सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक देश में कुल नए 46,790 मामले दर्ज किए गए जबकि 69,720 लोग ठीक हुए वहीं 587 लोगों की मौत हो गई. देश में फिलहाल कोरोना के कुल पुष्ट मामले 75,97,063 हैं.

Back to top button
close