देश -विदेशवायरल

Lockdown के नाम पर पुलिस का तांडव… राहगीरों पर जमकर भांजी लाठियां… देखें VIDEO…

बागपत. लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण की समाप्ति के बाद 1 जून से यूपी में कई बंदिशें अनलॉक (Unlock) हो रही हैं. इसी बीच बागपत (Baghpat) की रमाला थाना पुलिस की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंस्पेक्टर रमाला महिपाल सिंह और दो सिपाहियों ने राहगीरों और दुकानदारों को जमकर पीटा.

वीडियो में पुलिस पिटाई सिपाहियों और इंस्पेक्टर की गुंडई की कहानी बयान कर रही है. इंस्पेक्टर थप्पड़ों से आम लोगों की पिटाई कर रहा है. पुलिस की ये गुंडागर्दी लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर सामने आई है.



जहां पुलिसकर्मियों ने हाइवे से गुजर रहे लोगों को रोक-रोक कर पिटाई की. किसी को मास्क लगाने के नाम पर पीटा गया तो किसी को घर से बाहर निकलने की सजा दी गयी. 4 से 5 लोगों की रमाला पुलिस ने जबरदस्त पिटाई की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीट रही जनता बेरहम पुलिस से रहम की भीख मांगती रही, पुलिस ने आम जनता की एक ना सुनी और एक के बाद एक कई लोगों की पिटाई करती रही. यूपी सरकार के मुख्य सचिव की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य में 1 से 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएंगी.

Back to top button
close