
रायपुर। शहर के खमतराई थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास रावाभाठा में पुलिस ने छापा मारकर दर्जनभर लोगों को सट्टा-पट्टी और नगदी 70 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष चौबे पिता नरोत्तम प्रसाद 28 वर्ष, विरेन्द्र कुमार रात्रि पिता गणेशराम 32 वर्ष, संजय चंद्राकर पिता पेखन 21 वर्ष, शंकर यादव पिता गोविंदराम 29 वर्ष, राजकुमार भारती पिता पंचमदास 33 वर्ष, चंदन लाल बंजारे पिता मूंगेलाल 30 वर्ष, हरीवंश साहू पिता गोपालराम 21 वर्ष, राजेश बहादुर पिता नत्थू 51 वर्ष, गणेश बंजारे पिता मंूगेलाल 21 वर्ष, ओमप्रकाश कुर्रे पिता सेवादास 19 वर्ष, प्रदीप पटेल पिता पुनीत 27 वर्ष और दिलहरण मारकंडे पिता इंदलमल 29 वर्ष शामिल है।
सभी आरोपियों से अलग-अलग नगदी रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 4 क के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।