छत्तीसगढ़
500 और 100 के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन पकड़ाए

महासमुंद। जिला क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली नोट बनाने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने 3 लोगों को छापेमार कर नकली नोट बनाने वाले गिरोह जिसमें द्वारिका प्रसाद साहू पिता सन्तु राम साहू (31 वर्ष) निवासी मोंगरा,अखिलेश ध्रुव पिता कन्हैया ध्रुव (33 वर्ष) निवासी मुस्की,कुंदन धीवर निवासी बेलसोंडॉ जिला महासमुंद के निवासी है। इसके कब्जे से 55,800 रुपए मूल्य के नकली नोट, जिसमें 500 एवं 100 के नोट है बरामद किया गया। साथ ही कम्प्यूटर, स्क्रीन, 3 नग मोबाईल एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गई।