छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तीन मोटरसाइकिल के भिड़ंत में एक की मौत चार घायल

गरियाबंद। पैरी पुल के ऊपर तीन मोटरसाइकिल के आपस मे भिड़ंत हो जाने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई वही चार लोग गभीर रूप घायल हो गए। जिसमे मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के उमरगांव नगरी के निवासी नारायण ध्रुव और मुकेश ध्रुव रायपुर में परीक्षा दिलाकर नवागांव में अपने परिजन से मिलकर वापस उमरगांव लौटने की इच्छा से गरियाबंद की ओर आ रहे थे.



उसी दौरान बारुका निवासी अपने एक महिला और एक पृरुष मोटरसाइकिल से गरियाबंद की ओर से ग्राम बारुका लौट ,इसी बीच ग्राम भेजडीही निवासी दो लोग मोटरसाइकिल से भेजराडीही जा रहे थे तभी पैरी नदी पुल के ऊपर तीनो मोटर सायकिल का आपस मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पंचो घायलों को दो संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल ले कर आये।

जिसमें उमरगांव निवासी मुकेश की मृत्यु हो गई थी वही बारुका नीवासी महिला वैभव लक्ष्मी और उमरगांव निवासी नारायण को गभीर चोट लगी है जिन्हें रायपुर भेजने की तैयारी किया जा रहा है ।वही घटना की जानकारी मिलते ही सिटीकोतवाली के प्रभारी विकास बघेल अपने स्टाप के साथ जिला अस्पताल पहुचकर घायलों का उपचार कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर लिए है ।

Back to top button
close