Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले… 895 की Covid-19 से मौत…

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 73 लाख 70 हजार 469 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 63 हजार 371 लोग संक्रमित पाए गए. 68 हजार 202 लोग रिकवर हुए और 895 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 12 हजार 146 मरीजों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 64 लाख 48 हजार 658 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.



फिलहाल 8 लाख 03 हजार 531 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. पिछले 15 दिन के आंकड़े पर नजर डालें तो इस बीच करीब 1.67 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें 6.32% यानी 10.58 लाख लोग संक्रमित पाए गए.

अच्छी बात है कि इन 15 दिनों में नए केस से 1.26 लाख ज्यादा मतलब करीब 11.85 लाख लोग रिकवर हुए. बीते तीन हफ्ते में नए केस में भी करीब 3% की कमी आई है. 17 से 23 सितंबर के बीच यह दर 8.82% थी, जो 8 से 14 अक्टूबर के बीच घटकर 6.05% हो गई. देश के लिए यह एक अच्छा संकेत है.

Back to top button