खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासत

EXCLUSIVE: One Nation One Election, PM का रमन को पत्र, कहा सहमति बनाएं, 28 को करेंगे मोदी से चर्चा

रायपुर। विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकारें एक देश, एक चुनाव पर आम सहमति बनाएं। आम सहमति बनाने के लिए सभी नेताओं (पक्ष-विपक्ष) से बात करने की सलाह दी गई है। छत्तीसगढ़ को भी इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है, जिसको लेकर सीएम रमन सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए इस संबंध में एक पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित किया है। पीएम से विस्तृत चर्चा करने के लिए 2 फरवरी को डॉ. रमन सिंह दिल्ली जा रहे हैं, जहां वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ( पीएम के निर्देश) ने इस बारे में एक पत्र सभी बीजेपी शासित राज्यों को लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ चुनाव कराए जाने के पक्ष में हैं। वह पिछले कुछ समय से लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी केंद्र और राज्य के चुनाव एक साथ कराए जाने पर चर्चा की थी। कुछ राज्यों ने केंद्र की इस मंशा का समर्थन भी किया है।

Back to top button
close