छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मानसून फिर हुआ सक्रिय…होगी ताबड़तोड़ बारिश…बंगाल की खाड़ी में बना जबरदस्त सिस्टम…

रायपुर। मानसून की बेरूखी से चिन्तित किसानों के लिए खुशखबरी है। आगामी चौबीस घंटों के अंदर प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है।

इस समय बंगाल की खाड़ी में जबर्दस्त चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। इन चक्रवाती सिस्टम के असर से ही एक बार फिर प्रदेश में मानसूनी हवाएं सक्रिय हो गई है।

इसी का असर है कि बुुधवार को सुबह राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। वहीं आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।



मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय मानसूनी द्रोणिका बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, हमीरपुर, वाराणसी, बर्धमान, हल्दीया से होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।

अलावा एक चक्रवाती सिस्टम जो कि दक्षिणी आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है। आज ऊपरी हवा में 4.5 किमी की ऊंचाई से लेकर 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय होकर तेलंगाना इसके आसपास के इलाकों, रॉयलसीमा और कनार्टका के अंदरूनी इलाकों में सक्रिय हो गया है।

एक दूसरा चक्रवाती सिस्टम जो कि बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिमी इलाके और इसके आसपास के इलाकों से लेकर पश्चिम-मध्य खाड़ी और दक्षिणी ओडिशा से लेकर उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में सक्रिय है तथा इसकी ऊंचाई समुद्र सतह से केवल 2.1 किमी से लेकर 3.6 किमी की पर है।


WP-GROUP

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के निकट बने इन चक्रवाती सिस्टम के असर से ही एक बार फिर से प्रदेश में मानसूनी हवाएं सक्रिय हो गई हैं और चक्रवात के असर से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है।

चक्रवाती सिस्टम के असर से ही आज सुबह राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।



इसके अलावा राज्य के कुछेक इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है। इधर आज सुबह राजधानी में हुई बारिश के बाद से ही मौसम सुहावना हो गया है।

भीषण गर्मी और उमस से बेहाल शहरवासियों ने अब राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है।

यह भी देखें : 

चाकूबाजी के फरार आरोपी गिरफ्तार…हत्या, लूटपाट सहित कई गंभीर अपराधों में पहले भी जा चुके हैं जेल…

Back to top button