Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सांसद विजय बघेल व विधायक विद्यारतन ने दी गिरफ़्तारी… सैकड़ों BJP कार्यकर्ता भी गिरफ्तार…

दुर्ग. राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सांसद विजय बघेल और विधायक विद्यारतन भसीन ने भी गिरफ़्तारी दी है. बता दें कि पाटन के तीन भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद हंगामा शुरू हो गया है.

गिरफ्तारी से नाराज दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने मोर्चा खोलते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था. पिछले कुछ दिनों से शराब दुकान बंद करने के समर्थन में भाजपा मुखर है. पाटन में पार्टी काफी मुखर होकर आगे बढ़ी है.



भाजपा कार्यकर्ता शराब दुकान का विरोध करने के लिए आगे आए तो उसी दौरान एक वाहन शराब भरकर पहुंचा जिस पर प्रदर्शनकारियों ने हल्ला बोल दिया. इसके बाद पुलिस को शिकायत मिली कि करीब 7 पेटी शराब इस भगदड़ में लोगों ने लूट ली.

पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जिनमें से 7 लोगों ने अग्रिम जमानत ले ली, 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और एक आरोपी फरार है. इस गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन पाटन क्षेत्र में किया जा रहा है जिसका नेतृत्व सांसद विजय बघेल और विधायक विद्यारतन भसीन कर रहे हैं.

Back to top button