वायरल

दोस्त की शादी में गया था ये बैंक कर्मचारी…कर रहा था खुले में पेशाब… तभी हुआ ये भयानक हादसा और….

शुक्रवार को मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 23 वर्षीय बैंक कर्मचारी की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सावित्री नदी में डूबने से मौत हो गई।



यह घटना उस दौरान हुई जब पीडि़त अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे पेशाब करने गया था। पीडि़त की पहचान प्रह्लाद वरवटकर के रूप में की गई है। पीडि़त यहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आया था।
WP-GROUP

रिपोर्ट के मुताबिक, पीडि़त के दोस्तों ने बताया कि जब वह नदी के पास पेशाब कर रहा था उस दौरान वह एक गड्ढे में गिर गया और उसके बाद पानी के तेज बहाव ने उसे बहा लिया। पीडि़त के दोस्त अक्षय म्हास्कर ने बताया कि हम लोगों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन वो कही नहीं मिला।

यह भी देखें : 

शर्मनाक: भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार…अश्लील VIDEO बनाकर करने लगा ये काम…

Back to top button
close