छत्तीसगढ़

सुकमा फूड पॉइजनिंग मामले में छात्रावास अधीक्षिक निलंबित, 27 छात्राएं हुई थी बीमार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अंतर्गत बिरला आश्रम में 21 फरवरी को फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई 27 छात्राओं के मामले में छात्रावास की सहायक अधीक्षिक तृप्ति कावड़े को निलंबित कर दिया गया है। सुकमा कलेक्टर ने उनका निलंबन आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि छात्राओं की फूड पॉइजनिंग का मामला छत्तीसगढ़ की विधानसभा में विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया था।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा इलाके के बिरला स्कूली छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही 27 छात्राएं 21 फरवरी को फ़ूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं। तबीयत बिगडऩे पर सभी छात्राओं को सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी गाडिय़ों में बैठा कर अस्पताल में दाखिल कराया है। पीडि़त छात्राओं के मुताबिक उन्होंने आलू गोभी की सब्जी और चावल खाया था। वहीं स्कूल आश्रम में ना तो कोई जिम्मेदार कर्मचारी है और ना ही आश्रम संचालिका. बताया जाता है कि जिम्मेदार कर्मचारियों के ना होने से महीने भर से इस आश्रम का संचालन रसोइए कर रहे हैं। पीडि़त छात्रा अंजू के मुताबिक रात्रि में सभी छात्राओं ने आलू गोभी की सब्जी और चावल खाया था. भोजन करने के करीब एक घंटे बाद सभी छात्राओं को पेट दर्द, सिर दर्द और लगातार उल्टियां होने लगीं। उन्होंने इसकी सूचना आश्रम से बाहर निकल कर कुछ राहगीरों को दी। इस बीच सीआरपीएफ के जवान उनकी मदद के लिए आगे आये। उन्होंने फ़ौरन अपनी गाडिय़ों और एम्बुलेंस से सभी पीडि़त छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया।

Back to top button
close