Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING: सोशल मीडिया पर CM कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी…साइबर सेल में शिकायत…

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता ने मप्र साइबर सेल को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। इससे पहले बार-बार बिजली गुल होने को लेकर सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सागर में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था।



मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के महासचिव अमन दुबे ने बताया कि भाजपा समर्थक ने 11 जून को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कमेंट लिख दिया। उसका कहना है कि मुख्यमंत्री कमल नाथ किसी का नहीं हुआ।

अमन दुबे ने बताया कि वे “CM KAMALNATH FANS” नाम से एक ग्रूप का संचालन करते है और मुख्यमंत्री कमल नाथ से जुड़ी ख़बरों और उनकी जनहितैषी योजनाओं का प्रचार प्रसार उस ग्रूप के माध्यम से करते थे।
WP-GROUP

10 जून को अमन दुबे ने ग्रूप में एक फ़ोटो डाली जिसने मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ लिखा था “मुख्यमंत्री कमलनाथ” : आपका सेवक, आपके साथ। जिस पर एक भाजपा समर्थक अनिल राणा उर्फ “अनिल राणा किंग दिनेश” ने पहले उस फ़ोटो पर अश्लील अभद्र भाषा- गालियों का प्रयोग किया तथा उसने मुख्यमंत्री कमल नाथ को धमकी देने वाला कमेंट करते हुए यह कह दिया “कमलनाथ को बम से उड़ा दूँगा” ।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी…ड्राइवर बच्चों को तड़पता हुआ छोड़ भाग गया…राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल…

Back to top button
close