Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार… इनके नाम पर लगी मुहर…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव होना है। यह सीट पूर्व मुख्यखमंत्री अजीत योगी के निधन से खाली हुई थी। मरवाही उपचुनाव में डॉ. केके ध्रुव कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इस उपचुनाव में अजीत जोगी के बेटे अमित योगी भी उम्मीदवार होंगे।

वहीं रविवार शाम को भाजपा ने उम्मीदवार के रूप में डॉ. गंभीर के नाम की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक डॉ. केके ध्रुव के अलावा प्रमोद परस्ते, गुलाब राज और अजीत श्याम सिंह के नाम पर चर्चा की जा रही थी। आखिरकार पार्टी ने डॉ. केके ध्रुव के नाम पर मुहर लगा दी।



मरवाही उपचुनाव को लेकर अब तक 8 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। वहीं कांग्रेस के संभावित दावेदार डॉ. केके ध्रुव ने भी नामांकन फार्म खरीदा है। डॉ. केके ध्रुव पिछले 15 सालों से मरवाही में बीएमओ के पद पर पदस्थ हैं।

सरकारी डाॅक्टर होने के कारण इनकी इलाके में खासी पहचान है। मरवाही विषेश रूप से कोरिया और कोतमा से लगे क्षेत्र में इनकी पकड़ है, जबकि गौरेला पेंड्रा क्षेत्र में इनकी विशेष सामाजिक पहचान है।

Back to top button