छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमनोरंजनस्लाइडर

VIDEO:KBCकी हाट सीट पर रायपुर की डॉ. चित्रलेखा…टीवी के इस मेगा शो में अमिताभ के सवालों का देगी जवाब…प्रोमो शूट में BIG Bके साथ

रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन 19 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी टीवी के इस मेगा शो को सुपर स्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। शो में इस बार हॉट सीट पर छत्तीसगढ़ की राजधानी से डॉ चित्रलेखा राठौर नजर आने वाली है।





WP-GROUP

वे चिकित्सक के रूप में रामकृष्ण केयर अस्पताल में काम करती हैं। मुंबई में इस एपिसोड को शूट कर लिया गया है जो 19 अगस्त को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। चित्रलेखा बिग बी के साथ चैनल द्वारा जारी प्रोमो शूट में भी दिखाई दे रही हैं। एपिसोड के पहले दिन रायपुर की डॉ. चित्रलेखा राठौर अमिताभ के साथ हॉट सीट पर बैठी उनके सवालों के जवाब देती नजर आएंगी।

यह भी देखें : 

त्रिपुरा के राज्यपाल का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत…कहा छत्तीसगढ़ जैसा ही है लेकिन खान-पान बोली अलग

Back to top button
close