Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना केस 71 लाख के पार… 24 घंटे में मिले 66732 नए मरीज, 816 लोगों की मौत…

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 Infected) के संक्रमितों की संख्या 71 लाख 20 हजार 539 हो चुकी है. रविवार को 24 घंटे के अंदर 66 हजार 732 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 70 हजार 195 लोग रिकवर हो गए और 816 मरीजों की मौत हो गई. अब तक संक्रमण के चलते 1 लाख 9 हजार 150 मरीजों की मौत हो चुकी है.



राहत की बात है कि अब तक 61 लाख 49 हजार 536 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 8 लाख 61 हजार 853 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने 5वें संडे संवाद कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा- SARS Cov 2 एक रेस्पिरेटरी वायरस है और ऐसे वायरस को ठंड के मौसम में बढ़ने के लिए जाना जाता है. रेस्पिरेटरी वायरस ठंड के मौसम और कम आर्द्रता की स्थिति में ज्यादा बढ़ते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘दुनिया का कोई भी धर्म अथवा भगवान यह नहीं कहता कि आप लोगों की जिंदगी खतरे में डालकर त्योहार मनाएं. कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए हमें पीएम मोदी के जन-आंदोलन को गंभीरता से लेना होगा.’

Back to top button
close