Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: पेपर देखने के बहान बदमाशों ने हाईवा चालक से वसूला 10 हजार रुपये… तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज…

रायपुर। वा चालक से 10 हजार रुपये की वसूली कर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट खरोरा थाने में दर्ज की गई है। वार्ड नंबर 15 दिन दयाल चौक खरारेा निवासी सोनू विश्वकर्मा 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है

कि प्रार्थी हाइवा चालता है 24 जुलाई की रात्रि 8 बजे मुरा से गिट्टी भरकर महासमुन्द जाते समय नागटाल के पास खरोरा में मोटरसाइकिल सवार युवक गाड़ी का पीछा करते हुये रुकने का इशारा किया व गाड़ी के आगे आकर हाईवा रुकवा कर गाड़ी का पेपर मांगने लगे खलासी आरयन सतनामी द्वारा पेपर दिखाने पर पेपर की छाया प्रति फांडकर फेक दिया व गाली-गलोच कर 20 हजार रुपये मांगने लगे। इस पर प्रार्थी ने बीच-बचाव किया तब बाईक सवार के साथी जायलो वाहन में पहुंच गये।

परस्थिती को भांपते हुये हाईवा चालक अपने वाहन मालिक से पैसा दिलाने की बात कहकर कॉल करके बात कराया। जिस पर वाहन मालिक ने आरोपियों द्वारा दिये नंबर 77478-94900 पर पे फोन से 10 हजार रुपये भेजा जिसके बाद आरोपी चले गये।

घटना के बाद चालक को खलासी ने बताया कि आरोपी मुरा खरोरा के रहने वाले है व जायलों वाहन चला रहे युवक का नाम सुजीत कोसले एवं मोटसाइकिल सवार छब्बू साहू व लकेश्वर कोसले है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 341,294,384,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471