Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कृषि बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया नौ​टंकी… कहा- किसान पहचानते हैं घड़ियाली आंसू…

बिलासपुर: मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। कृषि कानून के विरोध में आज भी प्रदेश कांग्रेस ने वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयेाजन किया था। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का घड़ियाली आंसू किसान पहचानते हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 55 सालों तक कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। अब कृषि बिल का विरोध केवल नौटंकी है, कांग्रेस का घड़ियाली आंसू किसान पहचानते हैं। इस बिल से किसान मजबूत होंगे, कांग्रेस मुंह के बल गिरेगी।



गौरतलब है कि वर्चुअल किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि दिवाली से पहले 1 नवंबर को दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं दलहन-तिलहन का रेट इस समय अधिक होगा, नए कानून की वजह से व्यापारी धान की खरीदी नहीं करेंगे।

किसान सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मैं पूरे किसानों की ओर से पीएम मोदी से मांग करता हूं कि एक देश-एक बाज़ार के साथ एक दर की भी घोषणा करें, पीएम मोदी घोषणा करें कि एमएसपी से नीचे फसल नहीं बिकेगी, मै विश्वास दिलाता हूं कि देश में एक भी किसान आंदोलन नहीं करेगा।

Back to top button
close